UP: श्रावस्ती में दिल दहला देने वाली घटना, घर में मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के शव

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। लियाकत पुरवा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के मृत पाए जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार के पति को फंदे से लटका पाया गया, जबकि पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे घर के अंदर चारपाई पर मृत हालत में मिले। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग और गांव वाले भी हैरान रह गए।

घटना के संदिग्ध पहलू

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों का कमरा भीतर से बंद था, जिससे घटना की परिस्थितियां और भी संदिग्ध हो गई हैं। स्थानीय लोगों और परिजनों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, तो चारपाई पर परिवार के सभी सदस्यों के शव बरामद हुए।

परिवार और मृतकों की जानकारी

इकौना थाना क्षेत्र के कैलाशपुर बनकट ग्राम पंचायत के लियाकत पुरवा निवासी रोज अली (32) पुत्र शमशुल हक का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया। वहीं, उनकी पत्नी शहनाज (30), पुत्री तबस्सुम (6), गुलनाज (4) और पुत्र मुईन अली (1.5 वर्ष) के शव घर के अंदर चारपाई पर पड़े मिले। सभी शव कमरे के अंदर बंद स्थिति में पाए गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची टीम ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

फॉरेंसिक टीम और अधिकारियों की जांच

घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने सभी साक्ष्यों को एकत्र किया। एसपी राहुल भाटी और एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम भी मौके पर पहुंचे और घटना की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की पूरी बारीकी से जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे की वास्तविक वजह सामने आएगी।