लखनऊ। यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। अब यदि आपके घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है और बैलेंस समाप्त हो जाता है, तो आपको तुरंत बिजली कटने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MPDCL) ने 16 जनवरी 2026 को आदेश जारी किए हैं, जिनके तहत बैलेंस खत्म होने के तीन दिन तक उपभोक्ताओं की बिजली काटी नहीं जाएगी। इसके साथ ही सार्वजनिक अवकाश और रविवार को भी बिजली नहीं काटी जाएगी। इस संबंध में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी किया गया है।
बैलेंस खत्म होने पर अब नहीं होगी तुरंत कटौतीपहले बैलेंस खत्म होते ही बिजली स्वतः बंद हो जाती थी, जिससे उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ती थी। अब इस राहत के बाद उपभोक्ता घबराए बिना तीन दिन का समय ले सकते हैं। हां, इस दौरान उपभोक्ता का बिजली खर्च निगेटिव में जाएगा और रिचार्ज होने के बाद यह राशि स्वतः कट जाएगी।
एसओपी के अनुसार, स्मार्ट प्रीपेड मीटर धारकों को कई सुविधाएं दी गई हैं। राजधानी लखनऊ में ही दो लाख से ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड बिजली उपभोक्ताओं को इस आदेश से राहत मिलने वाली है।
तीन दिन का इमरजेंसी क्रेडिट और छुट्टियों का प्रावधानआदेश में स्पष्ट किया गया है कि तीन दिन का इमरजेंसी क्रेडिट उपभोक्ताओं को मिलेगा। यदि इन तीन दिनों के भीतर कोई सार्वजनिक अवकाश, शनिवार या रविवार पड़ता है, तो भी बिजली कटेगी नहीं। वहीं, शाम छह से आठ बजे के बीच और हर महीने के दूसरे शनिवार तथा प्रत्येक रविवार को भी बकाएदार की बिजली नहीं काटी जाएगी।
एसओपी के नियम के अनुसार, स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले जिन उपभोक्ताओं ने बैलेंस खत्म होने के बाद रिचार्ज नहीं किया है, उनकी बिजली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही काटी जाएगी। इससे उपभोक्ता के पास रिचार्ज करने और कनेक्शन को जोड़ने के लिए पर्याप्त समय रहेगा।
एजेंसियों को मिलेगी अवकाश सूचीमध्यांचल विद्युत वितरण निगम उन एजेंसियों को सार्वजनिक अवकाश की सूची उपलब्ध कराएगा, जो स्मार्ट प्रीपेड मीटर की मॉनिटरिंग करती हैं। अन्य डिस्कॉम्स भी इसी नियम को अपनाएंगे।
सरकारी योजना के तहत अगले एक साल में यूपी के प्रत्येक जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं को आधुनिक और सुविधाजनक बिजली सेवा उपलब्ध हो सकेगी।