उत्तर प्रदेश में सर्दी और कोहरे की मार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश के अधिकतर हिस्से भीषण ठंड की चपेट में हैं और मौसम विभाग ने आज भी 53 जिलों में घने से लेकर अत्यंत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने संकेत दिए हैं कि अगले दो दिनों में हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके प्रभाव से तापमान में और गिरावट आएगी और ठंड का असर और तीखा हो जाएगा।
हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बेहाल प्रदेशइन दिनों यूपी में कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सुबह-शाम घना कोहरा सड़कों पर छा रहा है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 25 दिसंबर को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरे की सफेद चादर छाई रहेगी। कई स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य मीटर तक पहुंचने की आशंका है। हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने से कुछ देर राहत मिल सकती है, लेकिन शाम ढलते ही एक बार फिर कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा देगा।
आने वाले दिनों में और गिरेगा पारामौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन ठंड का असर कम नहीं होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को घने से अत्यंत घने कोहरे के छाने की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी के अधिकतर इलाकों में भी अत्यंत घना कोहरा देखने को मिलेगा। सीतापुर से लेकर गोरखपुर तक के कई जिलों में शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। 26 और 27 दिसंबर को भी कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
इन जिलों में कोहरे और शीत दिवस का अलर्टमौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और संत कबीर नगर में घने कोहरे और शीत दिवस को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़ और रायबरेली में कोल्ड डे का यलो अलर्ट घोषित किया गया है, जहां घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।
वहीं सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और मीरजापुर में भी घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, संभल, बदायूं, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में घने कोहरे का यलो अलर्ट लागू है।
जनजीवन प्रभावित, और बढ़ेगी ठिठुरनठंड और कोहरे की वजह से लोग घरों में सिमटने को मजबूर हैं। सुबह और रात के समय सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने के आसार हैं। अगले दो दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस होगा।