मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर मंडल के जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ एसआइआर (सघन मतदाता पुनरीक्षण) अभियान को तेज करने के लिए अहम बैठक की। एनेक्सी भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान में हर पात्र मतदाता का नाम सुनिश्चित रूप से शामिल किया जाए और किसी भी अपात्र या फर्जी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाए।
बूथ स्तर पर टीम-वर्क जरूरीसीएम योगी ने कहा कि भाजपा की बूथ टोली हर बूथ और घर-घर जाकर मतदाताओं की एसआइआर प्रक्रिया पूरी कराए। बैठक में सभी जिलों से विधानसभावार फीडबैक लिया गया। उन्होंने उन विधायकों और जनप्रतिनिधियों के कार्य पर असंतोष जताया, जिनके क्षेत्र में अभियान की गति अपेक्षानुरूप नहीं है। योगी ने जोर देकर कहा कि एसआइआर अभियान में सभी को 100% योगदान देना होगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि हर मतदाता का एसआइआर फार्म और गणना प्रपत्र सही तरीके से जमा कराया जाए। इसके लिए भाजपा की दस सदस्यीय बूथ टोली को सजग रहने की आवश्यकता है। जिलों में विशेष शिविर आयोजित कर फार्म जमा कराने की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाएगा।
डिजिटल प्रक्रिया और मृतक मतदाता का नाम हटानामुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एसआइआर अभियान केवल फार्म भरने तक सीमित नहीं है। जिन्होंने फार्म भरे हैं, उन्हें डिजिटल प्रक्रिया में शामिल करना और जो लोग छूट गए हैं, उनके फार्म भी भरवाना जरूरी है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदाता सूची में किसी मृतक का नाम न रह जाए।
बैठक में शामिल वरिष्ठ नेता और संचालनबैठक का संचालन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी डा. धर्मेंद्र सिंह ने किया। मुख्यमंत्री का स्वागत क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने किया। बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गोरखपुर के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, मंडल के सभी विधायक, जिला अध्यक्ष और एसआइआर अभियान के लिए मनोनीत पार्टी जिला प्रवासी मौजूद रहे।