यूपी में राजस्थान जैसी त्रासदी होते-होते रह गई। यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात एक तेज़ रफ्तार चलती बस में अचानक भीषण आग लग गई। लेकिन चालक की सतर्कता और यात्रियों की सूझबूझ से समय रहते सभी 50 लोग बस से सुरक्षित बाहर निकल आए। यह घटना गौतमबुद्ध नगर के दनकौर थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस के अनुसार यह निजी लग्जरी बस पंजाब के लुधियाना से आगरा जा रही थी। बस जैसे ही ग्रेटर नोएडा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची, उसकी छत पर रखे सामान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही चालक ने तुरंत बस रोक दी और यात्रियों को बाहर निकलने को कहा।
आतिशबाजी की चिंगारी बनी आग का कारण?
प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि बस की छत पर रखे सामान पर दिवाली से पहले की जा रही आतिशबाजी की चिंगारी गिर गई होगी, जिससे आग फैल गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वीडियो वायरल, लोगों ने जताया आभार
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस हादसे की तुलना राजस्थान के हालिया दर्दनाक हादसे से कर रहे हैं, जहां जैसलमेर में एसी बस में लगी आग से 21 यात्रियों की मौत हो गई थी।
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने लिखा कि “ईश्वर का शुक्र है जो समय रहते सभी बच गए।”
इस घटना ने दिवाली के मौसम में चलती सड़कों पर आतिशबाजी के खतरों को लेकर प्रशासन और यात्रियों—दोनों की जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही ये हादसा आगाह करता है कि सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा मानकों को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।