पहियों से चिंगारी और धुआं निकलने पर 10 मिनट थमी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, यात्रियों में हड़कंप

ब्रेक-शू जाम होने के कारण दो कोच के पहियों से चिंगारी निकलने और धुआं उठने की घटना सामने आने पर शनिवार दोपहर पुरी–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को अछल्दा रेलवे स्टेशन पर करीब 10 मिनट तक रोका गया। यह घटना डाउन लाइन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर लगभग 12:30 बजे हुई, जिससे यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते ही रेलवे के तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच शुरू की। ब्रेक-शू को अलग कर समस्या को नियंत्रित किया गया, जिसके बाद ट्रेन को कानपुर की ओर रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों में बेचैनी देखी गई। वहीं, उसी समय नेताजी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर एक की लूप लाइन से सुरक्षित रूप से पास कराया गया।

ट्रेन संख्या 12816 पुरी–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस इटावा स्टेशन से प्रस्थान के बाद कानपुर सेंट्रल के लिए आगे बढ़ रही थी। यात्रा के दौरान लोको पायलट को इंजन से लगे दूसरे और तीसरे कोच के ब्रेक-शू में असामान्य दिक्कत का अहसास हुआ।

संभावित खतरे को भांपते हुए लोको पायलट ने तुरंत गार्ड को जानकारी दी और कंट्रोल रूम को अलर्ट किया। इसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को अछल्दा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रोका गया। ट्रेन रुकते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंच गए।

कुछ ही देर में स्टेशन स्टाफ और कैरिज एंड वैगन विभाग की टीम भी वहां पहुंची। जांच के दौरान ब्रेक-शू से धुआं उठता और जली हुई गंध आती पाई गई। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी बताया कि ट्रेन के पहियों से चिंगारी निकलती दिखाई दी थी, जिससे धुएं का गुबार उठा। तकनीकी खामी को दूर करने के बाद ट्रेन को दोपहर 12:40 बजे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

ट्रेन के सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने के बाद यात्रियों और रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली। स्टेशन मास्टर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ब्रेक-शू जाम होने के कारण यह स्थिति बनी थी, जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया, जिससे किसी बड़े हादसे से बचाव हो सका।

इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हो सका।

बिना टिकट यात्रा कर रहे दो यात्री पकड़े गए

अछल्दा रेलवे स्टेशन पर एक अन्य कार्रवाई के तहत बिना टिकट यात्रा कर रहे दो यात्रियों को पकड़ा गया। ट्रेन संख्या 64588 टूंडला–कानपुर पैसेंजर शनिवार सुबह करीब 11:25 बजे अछल्दा स्टेशन पर पहुंची, जो अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से चल रही थी।

ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही टिकट जांच अभियान चलाया गया। टिकट निरीक्षक जटाशंकर गुप्ता ने उतरते यात्रियों की टिकटों की जांच की, जिसमें दो यात्री बिना वैध टिकट यात्रा करते पाए गए। दोनों से नियमानुसार कुल 840 रुपये का जुर्माना वसूला गया।