रोडवेज और स्कूल बस की भीषण टक्कर, आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर तीन घायल

हाथरस: जिले के सासनी क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर जरैया मोड़ के पास घने कोहरे के कारण एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। डीपीएस स्कूल की बस और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना मुख्य रूप से ओवरटेक की कोशिश और कम दृश्यता वाले कोहरे के कारण हुई। सौभाग्यवश, दुर्घटना के समय स्कूल बस में कोई बच्चा नहीं था।

कोहरे में हुई आमने-सामने टक्कर

डीपीएस स्कूल की बस में केवल चालक और परिचालक सवार थे, जो हाथरस से अलीगढ़ की ओर जा रही थी। जरैया मोड़ के पास अलीगढ़ की तरफ से आ रही रोडवेज बस से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। इस जोरदार टक्कर के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया।

घायलों की जानकारी

घायलों में रोहतांन सिंह (नगला सड़क, स्कूल बस परिचालक), संतोषी (नगला, खैर, अलीगढ़, रोडवेज बस यात्री) और कलवेंद्र (नगला लक्ष, सासनी, स्कूल बस चालक) शामिल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई

हादसे के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के साथ-साथ हाईवे पर यातायात को सुचारू बनाने के प्रयास किए गए। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और फरार रोडवेज चालक की तलाश की जा रही है।