रामपुर में हादसा, रेत से भरे डंपर की टक्कर से कार पलटी, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

रामपुर में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें रेत से भरे डंपर की तेज रफ्तार टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद डंपर भी पलट गया, जिससे आसपास के लोग और पुलिस के लिए राहत एवं बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया।

दोस्तों की जान गई, एक बचे घायल

टांडा के मुहल्ला टंडोला निवासी शाहनूर (24), मुहम्मद असद (25) और मुस्तकीम लंबे समय से अच्छे दोस्त थे। शनिवार की रात तीनों को दिल्ली जाना था। असद, जो दिल्ली में टैक्सी चलाता है, अपनी कार में दोनों साथियों को लेकर रात लगभग 12 बजे निकल पड़ा।

हादसा सरकथल के पास हुआ, जब सामने से तेज रफ्तार रेत से भरा अनियंत्रित डंपर आया और उनकी कार में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के प्रभाव से कार भी पलट गई और तीनों उसमें फंस गए।

पुलिस और ग्रामीणों ने किया बचाव

हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों और पुलिस कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। तीनों को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया।

शाहनूर की मौके पर ही मौत हो गई।

मुहम्मद असद को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। मुस्तकीम घायल हुआ, जिसका प्राथमिक इलाज अस्पताल में किया गया और बाद में उसे परिजन घर ले गए।

डंपर चालक फरार

हादसे के बाद डंपर का चालक और उसका हेल्पर दोनों मौके से भाग गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वे भी हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और फरार ड्राइवरों की तलाश में जुट गई है।

यह दुर्घटना सड़क पर तेज रफ्तार वाहन और लापरवाही के खतरों को दोबारा सामने ला रही है, जिससे सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन आवश्यक बन गया है।