‘भारत में घट रही हिंदुओं की संख्या’, प्रवीण तोगड़िया का आह्वान—भेदभाव छोड़ एकजुट हों, हर गली-मोहल्ले में गूंजे हनुमान चालीसा

अलीगढ़। कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस आयोजन में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंदू समाज को जागरूक, संगठित और सक्रिय रहने का संदेश दिया।

अपने वक्तव्य में डॉ. तोगड़िया ने कहा कि देश में हिंदुओं की संख्या लगातार घट रही है, ऐसे में अब जाति और वर्ग के भेद भुलाकर एकजुट होने का समय है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गांव-शहर की हर कॉलोनी और मोहल्ले में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ होना चाहिए, ताकि समाज में आपसी भाईचारा, एकता और समरसता मजबूत हो सके।

दुनिया में घटते हिंदू, भविष्य को लेकर चेतावनी

डॉ. तोगड़िया ने दावा किया कि हिंदू समाज, हिंदू राष्ट्र और हिंदू धर्म ईश्वर प्रदत्त हैं और सृष्टि के आरंभ से इनका अस्तित्व रहा है। उन्होंने कहा कि दो हजार वर्ष पहले पूरी दुनिया में हिंदू आबादी का वर्चस्व था, लेकिन आज विश्व की करीब 800 करोड़ जनसंख्या में केवल लगभग 100 करोड़ ही हिंदू शेष हैं।

उन्होंने आशंका जताई कि यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले 70–80 वर्षों में भारत में हिंदुओं की संख्या 100 करोड़ से घटकर 50 करोड़ तक सिमट सकती है। उनका कहना था कि देश में हिंदुओं का बहुमत बनाए रखने के लिए सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाना जरूरी है। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को लागू करने की भी मांग उन्होंने दोहराई।

डॉ. तोगड़िया ने कहा कि करोड़ों अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए सरकार पर दबाव बनाना होगा। उन्होंने हिंदू समाज से अपील की कि वे खरीदारी हिंदुओं से ही करें, रोजगार भी हिंदुओं को ही दें और हिंदू परिवारों में कम से कम तीन बच्चे हों। इन बातों को उन्होंने “सप्त संकल्प” बताते हुए कहा कि तन, मन और धन से हिंदू हित में काम करने की जरूरत है।

संस्कार, सेवा और संगठन पर जोर

अपने संबोधन में डॉ. तोगड़िया ने हिंदुओं को संस्कारवान बनने का संदेश भी दिया। उन्होंने संकल्प दिलाया कि प्रतिदिन भगवान का स्मरण और मंत्रोच्चार किया जाए। साथ ही शनिवार या मंगलवार को हनुमान चालीसा केंद्र चलाने की अपील की, ताकि धार्मिक चेतना के साथ सामाजिक जुड़ाव भी बढ़े।

उन्होंने संपन्न हिंदुओं से आह्वान किया कि वे गरीबों की सहायता करें, जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज दिलाएं और समाज सेवा के लिए आगे आएं। डॉ. तोगड़िया ने 24 घंटे चलने वाली हिंदू हेल्पलाइन, मुफ्त कानूनी सहायता, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य प्रशिक्षण और रोजगार सहयोग जैसी सेवाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हिंदू हेल्पलाइन नंबर 020-66803300 पर किसी भी समय मदद ली जा सकती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषिराज सिंह ने की, जबकि संचालन आर.के. सिंह ने संभाला। इस अवसर पर अखंड हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा आज़ाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप सिंह जादौन, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजलि ठुकराल, उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने डॉ. तोगड़िया का पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में हरेंद्र सिंह, प्रेमपाल सिंह, सोलंकी, राहुल प्रताप सिंह, अतुल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का गुरुवार सुबह टोल प्लाजा पर भी जोरदार स्वागत किया गया। वह दिल्ली से कार द्वारा हरदुआगंज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे। टोल प्लाजा पर पहुंचते ही संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर और नारेबाजी के साथ उनका अभिनंदन किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, चमन प्रकाश भारद्वाज, तहसील अध्यक्ष विशाल शर्मा, हेमंत शर्मा, प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह चौहान, विवेक सिंह चौहान, नरेश भट्ट, अनमोल शर्मा, वैष्णवी शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।