पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर; एक महिला की मौत, नौ लोग घायल

पीलीभीत-बरेली हाईवे पर बुधवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना ने अफरा-तफरी मचा दी। तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में बच्चों और महिलाओं सहित करीब दस लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके टुकड़े सड़क पर बिखर गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इनमें से एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

दुर्घटना शाम करीब चार बजे देवहा नदी पुल के पास हुई। ई-रिक्शा में सवार जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव ढकिया नत्था निवासी राकेश पुत्र शमशेर, उनका सात वर्षीय बेटा रनवीर, ऊषा देवी पत्नी प्रेम बहादुर और दुर्गा देवी पत्नी विजय पाल शामिल थे। इनके अलावा जमुना प्रसाद, पूरनपुर, विनीता, मायका देवी, लीलावती, पूजा और प्रज्ञा भी ई-रिक्शा में सवार थीं। वहीं, कार में सवार हाफिजगंज, बरेली निवासी मीनाज, अक्षरानूर (3 वर्ष) और आलम (8 वर्ष) भी हादसे में घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने राकेश और लीलावती की हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। लीलावती को परिजन शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। स्वजन शव को अस्पताल से लेकर सीधे घर चले गए और उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया। घटना के चलते कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हुई है, जबकि अन्य घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।