नोएडा: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की तर्ज पर अब जिले में प्रधानमंत्री पशु औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर पशुओं की दवाइयां बाजार कीमतों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत कम दर पर उपलब्ध होंगी। इससे पशुपालकों को पशुओं के इलाज पर होने वाला खर्च कम होगा और पशुओं में बीमारियों की रोकथाम भी प्रभावी ढंग से की जा सकेगी।
पशु पालन विभाग ने दादरी, जेवर और विकास खंड बिसरख में इन केंद्रों की स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सरकार की योजना है कि जनवरी से इन केंद्रों का संचालन शुरू किया जाए। अब तक पशुओं की दवाइयां केवल मेडिकल स्टोर से उपलब्ध होती थीं, जहां दवाओं की गुणवत्ता और कीमत पर विभाग का कोई नियंत्रण नहीं था।
मौजूदा स्थिति और सुधार की जरूरतपशुओं की दवाइयों की गुणवत्ता की जांच न तो ड्रग निरीक्षक करते थे और न ही पशुपालन विभाग। इससे कई बार खराब गुणवत्ता की दवाइयां बिकने की शिकायतें सामने आती थीं। इसके अलावा, दवाइयां महंगी होने के कारण आम पशुपालक आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे थे।
प्रधानमंत्री पशु औषधि केंद्र से होंगे ये फायदेदवाइयां गुणवत्तायुक्त और कम कीमत में उपलब्ध होंगी।
पशुपालकों को इलाज पर आर्थिक राहत मिलेगी।
पशुओं में बीमारियों की रोकथाम बेहतर तरीके से हो सकेगी।
केंद्रों के संचालन से दवाओं की गुणवत्ता पर निगरानी सुनिश्चित होगी।
आवेदन और पात्रताप्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं कि कोई भी फार्मासिस्ट या मेडिकल स्टोर लाइसेंस धारक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। दादरी, बिसरख और जेवर ब्लॉक में केंद्र खोले जाएंगे और आवेदन आने के बाद पात्रता पूरी करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री पशु औषधि केंद्र से नोएडा के पशुपालकों को आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी राहत मिलेगी। यह पहल जिले में पशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और सस्ती दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
– अरूण कुमार सचान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी