रहस्यमयी गर्लफ्रेंड का खुलासा, दिन-रात की रंगीनियों में उलझा था विपिन… निक्की मर्डर केस में नया मोड़

ग्रेटर नोएडा (कासना) का निक्की मर्डर केस लगातार नए-नए खुलासों से और भी सनसनीखेज बनता जा रहा है। निक्की को जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप उसके पति विपिन और ससुराल पक्ष पर है। इस अमानवीय घटना ने न सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे इलाके को दहला दिया है। निक्की के परिजन खुलकर कह रहे हैं कि आरोपी विपिन और उसके परिवार को फांसी मिलनी चाहिए। इस बीच जांच में एक नई मिस्ट्री गर्ल के आने से मामला और पेचीदा हो गया है।

रात की रंगीनियां, दिन का बवाल

तफ्तीश में सामने आया है कि विपिन रात को अक्सर घर से गायब रहता था। वह देर रात डिस्को और पार्टियों में समय बिताता, जबकि दिन में घर लौटकर निक्की के साथ झगड़े और मारपीट करता था। यही दोहरी जिंदगी अब उसकी करतूतों की परतें खोल रही है।

वायरल वीडियो ने खोली पोल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विपिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग उसे पीटते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि पास खड़ी कार में एक युवती बैठी दिखाई देती है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो पिछले साल का है, जब निक्की ने अचानक विपिन को उस लड़की के साथ पकड़ लिया था। उस समय जमकर हंगामा हुआ था और मामला पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गया था।

माफी मांगकर दबा दिया गया था मामला

निक्की के चाचा राजकुमार के मुताबिक, वह घटना पिछले साल की है। निक्की ने जब पति को रंगे हाथों पकड़ लिया था, तब दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। समाज में बदनामी के डर से विपिन ने हाथ जोड़कर निक्की से माफी मांगी और मामला दबा दिया गया। परिजनों का कहना है कि उस दिन से ही निक्की और विपिन के रिश्तों में खटास और गहरी होती चली गई।

निक्की की बहन का बड़ा आरोप

निक्की की बहन कंचन का आरोप है कि विपिन का संबंध सिर्फ एक लड़की से नहीं, बल्कि कई महिलाओं से था। वह अक्सर पूरी रात घर से बाहर रहता और पूछने पर बहन के साथ मारपीट करता। गांव के कई लोगों ने भी यह बात कही कि विपिन का समय डिस्को और मौज-मस्ती में बीतता था, जबकि घर के खर्चों की जिम्मेदारी वह उठाना ही नहीं चाहता था।

घर का खर्च और पैसों की किल्लत

निक्की के परिवार ने खुलासा किया कि करीब डेढ़ साल पहले निक्की और उसकी बहन कंचन ने मिलकर ब्यूटी पार्लर में 8 लाख रुपये का निवेश किया था। दोनों बहनें ही मेहनत करके घर और बच्चों का खर्च उठाती थीं। दूसरी तरफ, विपिन और उसका भाई न काम करते थे और न ही जिम्मेदारी निभाते। निक्की के पिता ने बताया कि इतना ही नहीं, विपिन धीरे-धीरे पार्लर से पैसे भी निकालने लगा था, जिससे दोनों बहनों पर आर्थिक बोझ और बढ़ गया।

नए किरदार से गहराता रहस्य

अब मिस्ट्री गर्ल के सामने आने से इस केस की कहानी और उलझ गई है। पुलिस की जांच इस बात पर भी टिकी है कि आखिर उस युवती का इस पूरे मामले में क्या रोल है। क्या वह सिर्फ दोस्त थी या फिर कुछ और? यह आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल निक्की मर्डर केस की गुत्थी और भी गहरी हो गई है।