कोहरे का कहर! लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भिड़ें वाहन, 2 की मौत और 10 घायल

लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय हाईवे पर मुसाफिरखाना नगर के मंगलम स्कूल के पास घने कोहरे के कारण हुए भयानक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, खराब दृश्यता के चलते कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए।

हादसा अमेठी रोड स्थित ओबरब्रिज के पास हुआ, जहां चार ट्रक, एक कार और हरदोई डिपो की जनरथ बस आपस में टकरा गई। सूचना मिलते ही मौके पर तीन हाइड्रा और चार जेसीबी लगाकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ अतुल सिंह, एसडीएम अभिनव कनौजिया और तहसीलदार राहुल सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद थे।

घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया

मुसाफिरखाना सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ, जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात ठप हो गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा मार्ग को जल्द से जल्द खोलने और राहत कार्यों को व्यवस्थित करने की कोशिश जारी है।