कानपुर के मिश्री बाजार में भयानक धमाका, दो स्कूटी में ब्लास्ट से 8 घायल, दो की हालत गंभीर

कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में बुधवार देर शाम अचानक जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका दो स्कूटी में हुआ, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। धमाके की चपेट में आने से 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना स्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और जांच में शामिल हैं।

धमाके की आवाज 500 मीटर दूर तक सुनाई दी

यह घटना मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में लगभग शाम 7:30 बजे हुई। शाम के समय बाजार में काफी भीड़ थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में अचानक विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह करीब 500 मीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास मौजूद लोग भयभीत हो गए। अफरातफरी के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे और स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो गई।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने तुरंत किया कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और देखा कि चार से पांच लोग घायल हैं। उन्हें तुरंत उर्सला अस्पताल ले जाया गया। इस बीच पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल भी घटनास्थल पर पहुँच गए। उनके साथ फॉरेंसिक और बम स्क्वायड की टीम भी थी, जिन्होंने मौके पर विस्तृत जांच शुरू कर दी। अभी तक धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही है।