कानपुर देहात में भीषण सड़क दुर्घटना, यात्रियों से भरी बस की जबरदस्त टक्कर, आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त

कानपुर देहात में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जिसने हाईवे पर अफरा-तफरी मचा दी। रनियां थाना क्षेत्र के मैथा मोड़ हाईवे पर दिल्ली से वाराणसी जा रही एक यात्री बस घने कोहरे के बीच हादसे का शिकार हो गई। बस ने आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में बस चालक और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।

बस में फंसे चालक-कंडक्टर को पुलिस ने निकाला बाहर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। टक्कर के बाद बस में फंसे चालक राजवीर और कंडक्टर कल्लू को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोनों गंभीर रूप से जख्मी थे, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। चालक राजवीर एटा जिले का निवासी है, जबकि कंडक्टर कल्लू मथुरा का रहने वाला बताया जा रहा है।

यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, क्रेन से हटाई गई क्षतिग्रस्त बस

हादसे में बस सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक वाहनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। दुर्घटनाग्रस्त बस को हाईवे से हटाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी, जिसके बाद यातायात को सामान्य किया जा सका।

टक्कर इतनी तेज कि बस का अगला हिस्सा हुआ चकनाचूर

मौके से सामने आई तस्वीरें हादसे की भयावहता को साफ बयां कर रही हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का ढांचा पूरी तरह पिचक गया। फ्रंट शीशा चकनाचूर हो गया, दाईं ओर का हिस्सा बुरी तरह दब गया और हेडलाइट्स भी टूट गईं। बस के अगले हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी तेज रही होगी।

घना कोहरा बना हादसे की संभावित वजह

प्राथमिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा मानी जा रही है। दुर्घटना के समय हाईवे पर दृश्यता बेहद कम थी, जिससे संभवतः चालक को आगे चल रहा वाहन नजर नहीं आया और यह टक्कर हो गई। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ चुकी हैं। राहत की बात यह रही कि कानपुर देहात के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।