झांसी: मंदिर पुजारी पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान टूटी सांस—हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बरुआसागर थाना क्षेत्र स्थित मांसिल माता मंदिर के पुजारी पर घातक हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल पुजारी विशाल कुशवाहा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

CCTV में कैद हुई वारदात, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हमले की पूरी घटना मंदिर में लगाए गए CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। इस फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह तीन लोग मंदिर परिसर में घुसकर पुजारी पर हमला करते हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजन पुजारी की मौत के बाद बेसुध रोते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं।

2 दिसंबर की रात—पूजा की तैयारी के दौरान हमला

जानकारी के मुताबिक, घटना 2 दिसंबर की रात करीब 8 बजे की है। पुजारी विशाल कुशवाहा रोज की तरह मंदिर में पूजा-अर्चना की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान बालाराम उर्फ बाला अपने जीजा सलिल को साथ लेकर मंदिर पहुंचा। दोनों ने आते ही विशाल के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और विवाद देखते ही देखते हिंसा में बदल गया।

लोहे के माइक स्टैंड से सिर पर हमला, आरोपी मौके से फरार


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कहासुनी बढ़ने पर आरोपी बालाराम ने अचानक मंदिर में रखा लोहे का माइक स्टैंड उठाया और विशाल के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। हमले से वे मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। यह सब होते ही तीनों आरोपी वहां से भाग निकले।

घटना की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे और घायल पुजारी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान विशाल कुशवाहा की जान नहीं बच पाई।

परिजनों में कोहराम, पुलिस ने शुरू की सघन तलाश

पुजारी की मौत से परिवार टूट गया है। परिजन लगातार रो-रोकर बेहोश हो रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से हत्यारों की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी जा रही है।

मंदिर परिसर में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।