बारात में शामिल होने जा रहे युवक की ट्रैक्टर से टक्कर में मौत, खुशियों के बीच छाया मातम

जसवंतनगर क्षेत्र में उस समय हृदयविदारक हादसा हो गया जब एक युवक अपनी रिश्तेदारी की बारात में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही सांसे थम गईं। घटना की खबर मिलते ही शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई और उत्सव का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुजरात से अपने गांव आया था युवक

राजपुर, जसवंतनगर निवासी 32 वर्षीय नीरज प्रजापति, पुत्र संतोष प्रजापति, गुजरात के गांधीधाम में फास्ट फूड का ठेला चलाते थे और इसी काम से अपने परिवार का गुज़ारा कर रहे थे। लगभग 20 दिन पहले वे अपने गांव लौटे थे, क्योंकि उनके साले मलखान सिंह प्रजापति के बेटे सौरव की बारात मंगलवार को भरथना के लिए रवाना होने वाली थी।

नीरज भी बारात के साथ जाने के लिए उत्साहित थे और नगला मान सिंह, समथर में शामिल होने हेतु अपनी बाइक से निकले थे।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर बना मौत का कारण

शाम ढलते समय जब नीरज ऊसराहार–समथर बंबा मार्ग के पास पहुंचे, तभी सामने से बेपरवाही से आ रहा एक ट्रैक्टर अचानक उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि नीरज सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उनके ससुराल पक्ष को सूचना दी।

घायल नीरज को किसी तरह निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां विलाप और मातम का माहौल छा गया।

नाबालिग चला रहा था ट्रैक्टर, हादसे के बाद फरार

मृतक के साले अनुज ने बताया कि ट्रैक्टर एक नाबालिग किशोर चला रहा था, जो दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से भाग निकला। पुलिस अब चालक की तलाश में जुट गई है और दुर्घटना की पूरी जांच कर रही है।

शादी के घर में खुशी की जगह पसरा सन्नाटा

जिस घर से बारात निकलने की तैयारी चल रही थी, वहां अचानक मौत की खबर पहुंचते ही खुशियों का माहौल शोक में बदल गया। नीरज की पत्नी प्रियंका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं उनके दो छोटे बेटे—गौरव और कार्तिक—पिता के निधन से पूरी तरह टूट गए हैं। परिवार और रिश्तेदार सदमे में हैं और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।