हल्द्वानी से दिल्ली जा रही बस NH-9 पर पलटी, हादसे में 12 यात्री गंभीर रूप से घायल

गाजियाबाद : एनएच-9 पर बृहस्पतिवार सुबह हल्द्वानी से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस हाईटेक कॉलेज के पास पलट गई, जिसमें 24 यात्री सवार थे। हादसे की आवाज़ सुनकर मौके पर हाईवे पुलिस और एंबुलेंस तुरंत पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 12 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरी बस के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। घटना सुबह करीब 4:45 बजे हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।

हादसे के बाद एनएच-9 पर यातायात प्रभावित हुआ और पुलिस ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय प्रशासन और हाईवे पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों पर विचार किया जा रहा है।