गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना अंतर्गत सुदामापुरी इलाके में बुधवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष में भारी आक्रोश फैल गया और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका लाली, जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष थी, दो महीने की गर्भवती थी।
लाली की शादी लगभग डेढ़ साल पहले सुदामापुरी निवासी पंकज से हुई थी। पंकज फार्म हाउस ठेके पर लेकर उसका संचालन करता है। घटना सामने आने के बाद विवाहिता के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के कई सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
परिजनों के पहुंचते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। लाली के पिता गोपीराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि जिस बेड और पंखे के सहारे लाली के फंदे पर लटकने की बात कही जा रही है, उनकी ऊंचाई इतनी कम है कि कोई व्यक्ति वहां फंदा लगाकर आत्महत्या कर ही नहीं सकता।
उन्होंने दावा किया कि लाली के पैर मुड़े हुए थे, जिससे स्पष्ट है कि आत्महत्या की संभावना नहीं बनती। परिजनों का कहना है कि लाली की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। शिकायत दर्ज होने के बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसीपी वेव सिटी, प्रियाश्री पाल ने बताया कि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय होगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, और आगे की कानूनी कार्रवाई भी उसी आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी।