गाजियाबाद में सड़क किनारे मिली डिलीवरी ब्वॉय की लाश, घरवालों ने हत्या का आरोप लगाकर मचाया बवाल

गाजियाबाद में सड़क किनारे एक डिलीवरी ब्वॉय का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया और पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मौका घटनास्थल: मोदीनगर का शेरपुर सौदा मार्ग, फफराना ईंट भट्टे के पास मंगलवार सुबह शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान गांव सौंदा निवासी विपिन के रूप में हुई। विपिन एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में कार्यरत थे। शव के पास ही उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई।

परिजनों का आरोप और हंगामा

युवक के घरवालों ने सीधे हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस घटना ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी।

पुलिस जांच और सुरक्षा व्यवस्था

निवाड़ी और मोदीनगर पुलिस दोनों ही मामले की सीमा विवाद और जिम्मेदारी को लेकर उलझी हुई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शुरुआती जांच में पुलिस इस घटना को हादसे के रूप में देख रही है, लेकिन घरवालों का कहना है कि मामला हत्या का है और वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।