उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान सुबह करीब चार बजे एक के बाद एक सात बसें आपस में टकरा गईं। टक्कर के तुरंत बाद कुछ बसों में आग भड़क उठी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं।
यह दुर्घटना मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में हुई, जहां सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि आगे का रास्ता देख पाना मुश्किल हो गया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कम दृश्यता के कारण सात बसें आपस में भिड़ गईं और टक्कर के बाद कुछ वाहनों में आग लग गई। आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई और यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाई हादसे की दहला देने वाली कहानीघटना के एक चश्मदीद ने बताया कि हादसा तड़के करीब चार बजे हुआ, जब अधिकांश यात्री बसों में सो रहे थे। अचानक जोरदार टक्कर हुई और कुछ ही पलों में बसों में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, टक्कर के झटके से लोग घबरा गए और आग की लपटें देखते ही यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। उस वक्त हालात इतने भयावह थे कि किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था।
बताया जा रहा है कि इन सात बसों में से एक रोडवेज की बस थी, जबकि बाकी निजी स्लीपर बसें थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।
चार शव बरामद, 25 घायलों का इलाज जारीमथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह दुर्घटना कम दृश्यता यानी लो विजिबिलिटी के कारण हुई है। उनके अनुसार, इस हादसे में सात बसों के साथ-साथ तीन छोटे वाहन भी आपस में टकरा गए थे। अब तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 25 घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलानदिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।