जनपद में एक भयंकर घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। गंगापार के मऊआइमा थाना क्षेत्र में बिसानी उर्फ शिकोहाबाद के मजरा लोकापुर गांव में जमीन के झगड़े को लेकर एक युवक ने अपने पिता, बहन और भांजी की निर्मम हत्या कर दी। तीनों शवों को पास ही स्थित कुएं में छिपा दिया गया। इसके अगले दिन उसने अपने छोटे भाई को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
वारदात के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में हर संभव प्रयास कर रही थी। सोमवार शाम को आरोपी को पकड़ लिया गया, जिससे तिहरी हत्या का सच सामने आया। फिलहाल पुलिस मृतकों की लाशों को बरामद करने में जुटी हुई है।
पारिवारिक विवाद का था कारणबिसानी निवासी राम सिंह के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। पिता ने अपने छोटे पुत्र मुकुंद लाल को चार बीघा से अधिक जमीन का दान पत्र (बैनामा) सौंपा था। बड़े पुत्र मुकेश को यह निर्णय नागवार गुजरा और उसने कई बार अपने छोटे भाई से जमीन का बंटवारा करने की बात कही।
शनिवार दोपहर मुकुंद लाल किराने की दुकान पर सामान लेने गया था। वापस लौटते समय रास्ते में मुकेश ने उसे गोली मार दी। हालांकि गोली गर्दन के पास से निकल गई और मुकुंद बाल-बाल बच गया, लेकिन कुछ मलबे उसके शरीर पर लगे। इसके बाद पुलिस ने मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे खोजने में लग गई।
घटना का खुलासामुकेंद ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार और शुक्रवार को करनाईपुर में शटरिंग का काम कर रहा था। शनिवार सुबह घर लौटने पर उसने पाया कि घर का दरवाजा ताले से बंद है। अंदर प्रवेश करने पर उसने बहन साधना का खून से सना शाल देखा। इस दृश्य ने पुलिस को भी चौंका दिया।
पड़ोसियों के बयान के अनुसार, शुक्रवार रात मुकेश अपने पिता और बहन से झगड़ा कर रहा था। चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दीं और कुछ ही समय बाद सन्नाटा छा गया। सुबह घर में ताले लगे पाए गए। मुकुंद ने पुलिस को तहरीर दी और तीनों के लापता होने की सूचना दी।
जांच और गिरफ्तारीरविवार को फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और डॉग स्क्वायड व ड्रोन कैमरों की मदद से आसपास की तलाश की। रेलवे लाइन और खेतों में खोज के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली।
सोमवार शाम पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि शुक्रवार रात उसने अपने पिता, बहन और भांजी की हत्या कर दी थी। शवों को कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस उसकी निशानदेही पर शवों को बरामद करने की कार्रवाई कर रही है।