बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, बिठूर से लौट रही अर्टिगा कार ट्रक से टकराई, महिला समेत 6 की मौत, 2 गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। देवां थाना क्षेत्र के कुतुलपुर गांव के पास अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक सभी लोग कानपुर के बिठूर दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में देवां-फतेहपुर मार्ग पर उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा कार ट्रक के नीचे जा घुसी, जिससे मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी को तुरंत सीएचसी देवां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में कार चालक श्रीकांत शुक्ल (40), प्रदीप रस्तोगी (60), उनकी पत्नी माधुरी (58), नितिन (45), नैमिष (25) और कृष्णा (15) शामिल हैं।

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि अर्टिगा कार अपनी लेन से हटकर ट्रक वाली लेन में चली गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। कार फतेहपुर निवासी गिरधर गोपाल के नाम पर पंजीकृत थी और ड्राइवर श्रीकांत शुक्ल उसे किराए पर चला रहे थे।