यातायात नियमों की अनदेखी करना कुछ लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बन गया है, लेकिन बागपत पुलिस ने इसे रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की। सोमवार को राष्ट्र वंदना चौक पर वाहन जांच के दौरान दिल्ली की ओर से आ रही काली स्विफ्ट कार को रोका गया। जांच में पता चला कि कार की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जगह 'ठेकेदार' लिखा हुआ था।
यातायात प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस अनियमितता के चलते कार के मालिक पर 25,500 रुपये का चालान काटा गया। यह कार मथुरा के सागर की है।
सिर्फ कार ही नहीं, बल्कि सड़क पर हो रहे अन्य नियमों के उल्लंघन पर भी कार्रवाई की गई। बुलेट बाइक पर पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने के मामले में दो बाइक चालकों पर अलग-अलग चालान काटे गए—एक बाइक पर 42,000 रुपये और दूसरी पर 32,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
यातायात विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि कोई भी वाहन मालिक अपने वाहन पर जातिसूचक या प्रतिबंधित शब्द अंकित नहीं करे। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटे जाएंगे।