पुरकाजी में गुड़ विक्रेता के साथ एक भयावह घटना सामने आई है, जब कार सवार युवकों ने गुड़ के पैसे मांगने पर उसे आधा किलोमीटर तक खिड़की से लटकाकर घसीटा और फिर धक्का देकर फरार हो गए। यह घटना इलाके में सनसनी फैलाने वाली है।
घटना का विवरण
कस्बा पुरकाजी के मुहल्ला दक्षिण चमारियान निवासी सद्दाम, पुत्र इंसाफ अली, बाईपास पर ठेली लगाकर गुड़ बेचते हैं। गुरुवार दोपहर हरिद्वार की ओर से कार सवार कुछ युवक आए और चार किलो गुड़ 400 रुपये में खरीदा।
युवकों ने कहा कि वह स्कैनर के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं और 500 रुपये अतिरिक्त डाल रहे हैं। सद्दाम ने उन्हें 500 रुपये नकद भी दे दिए। इसके बाद युवक कार में बैठकर वहां से फरार होने लगे। कार पर लटककर हुई खौफनाक वारदात
जब सद्दाम ने पैसे मांगने की कोशिश की, तो वह कार की खिड़की से लटक गया। इसके बावजूद कार सवार युवकों ने उसे लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाया। अंत में उन्होंने उसे जोर से धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर पुरकाजी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल सद्दाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज दिया गया। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मामले में जांच जारी है और कार सवार युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।