अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शिक्षक की निर्मम हत्या, नकाबपोश बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। नकाबपोश बदमाशों ने एएमयू के एलबीके हाई स्कूल में तैनात शिक्षक दानिश राव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और उन्हें निर्मम तरीके से हत्या कर दी। विश्वविद्यालय परिसर में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसएसपी अलीगढ़ ने दावा किया है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

मामला और घटना की जानकारी

पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित AMU के कैंपस का है। बताया जा रहा है कि एलबीके हाई स्कूल के शिक्षक दानिश राव पर नकाबपोश बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। शिक्षक को तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही अलीगढ़ एसएसपी नीरज जादौन भारी पुलिस फोर्स और AMU इंतजामियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिसर को घेरकर CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और हमलावरों की तलाश जारी है। साथ ही, घटना के पीछे की वजहों की जांच भी की जा रही है।

सपा नेता ने की निंदा

सपा नेता अज्जू इशहाक ने इस कांड की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन असलियत में शिक्षकों को खुलेआम गोलियों का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि शिक्षक की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा

अलीगढ़ एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस परिजनों से बातचीत कर रही है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।