अलीगढ़ में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, शव मंगनी की कार में बंद पाए गए, इलाके में दहशत

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के शिक्षक की हालिया हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस के सामने गुरुवार को खैर क्षेत्र से एक और सनसनीखेज मामला आया। खैर क्षेत्र के बकार चौकी से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक बंद कार में दो युवकों के शव पाए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों युवकों के सिर पर गोली के निशान हैं। हत्यारे शवों को कार में बंद कर मौके से फरार हो गए। मृतक दोनों ही लोधा क्षेत्र के रसूलपुर गांव के निवासी थे। पुलिस का अनुमान है कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल थे।

घटना स्थल उदयपुर रोड पर है, बकार चौकी से करीब 500 मीटर दूर। राहगीरों ने संदिग्ध कार सड़क किनारे खड़ी देखी और गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कार लॉक थी, जिसे तोड़कर खोला गया।

फोरेंसिक टीम ने जांच में पुष्टि की कि दोनों युवकों के सिर पर गोली लगी थी। एक युवक पीछे की सीट पर मृत पाया गया, जबकि दूसरा ड्राइवर सीट के बराबर वाली सीट पर था। एसएसपी नीरज कुमार जादौन और सीओ खैर वरुण कुमार भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किए।

आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने पुलिस को बताया कि लगभग शाम पांच बजे तीन राउंड फायरिंग की आवाजें सुनाई दी थीं, लेकिन उस समय किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर इसके मालिक तक पहुंच बनाई। बताया जा रहा है कि कार लोधा क्षेत्र के रसूलपुर गांव के जमील की है।

मृतकों की पहचान बाबी और मोहित के रूप में हुई, जो दोनों ही रसूलपुर गांव के निवासी थे। बुधवार को जमील ने कार उन्हें चलाने के लिए दी थी। गुरुवार दोपहर करीब ढाई से तीन बजे बाबी गांव गया और कार लेकर निकला, जिसमें मोहित भी उसके साथ था। शाम 4.46 बजे पुलिस को कार में शव मिलने की सूचना मिली।

पुलिस के अनुसार, युवकों की हत्या गोली मारकर की गई प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के और विवरण सामने आएंगे। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि कार में और लोग भी सवार थे और किसी विवाद के कारण हत्या की गई। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के माध्यम से हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास जारी है।

“युवकों की हत्या गोली मारकर हुई प्रतीत होती है। प्रारंभिक जांच से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि कार में और लोग शामिल थे। जांच जारी है।” — नीरज जादौन, एसएसपी