अलीगढ़। सिविल लाइन क्षेत्र के ऐश प्लाजा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर स्थित एक टूबीएचके फ्लैट में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई।
फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में आग फैलने के कारण आग तेजी से भड़क गई। सौभाग्य रहा कि उस वक्त फ्लैट खाली था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
यह फ्लैट गयासुद्दीन आजाद का है। फ्लैट में एएमयू के बीटेक छात्र हम्माद किराए पर रहते थे। वह फ्लैट बंद करके कहीं बाहर गए थे। देर रात आग लगने पर आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
दमकल विभाग की टीम बन्नादेवी से दो, पुलिस लाइन से एक और तालानगरी से एक वाहन लेकर मौके पर पहुंची। टीम ने गेट तोड़कर फ्लैट के अंदर प्रवेश किया। लकड़ी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लगी आग के कारण आग तेजी से फैल गई थी। हालांकि लगभग 25 मिनट में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
एफएसओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आग मुख्य रूप से कमरे की दीवार और सीलिंग में लगी थी। किचन सुरक्षित रहा। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया गया है। आग में सोफा, बेड और बिजली से चलने वाले उपकरण पूरी तरह जल गए। सुरक्षा के मद्देनजर सिलेंडर को बाहर निकाल लिया गया था।