तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भयंकर हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। यहां स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में सुबह-सुबह ऐसा विस्फोट हुआ कि अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री के रिएक्टर में जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
इस दर्दनाक हादसे में 10 मजदूरों की जान चली गई, जिनमें कुछ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। करीब 20 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं, और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे ने न सिर्फ उनकी जान ली, बल्कि उनके परिवारों को भी गहरे ग़म में डुबो दिया।
विस्फोट इतना भयानक था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। फैक्ट्री के आसपास का इलाका दहल उठा, और मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना शक्तिशाली था कि कई मजदूर 100 मीटर तक उछलकर गिर पड़े। ये हादसा करीब सुबह 9 बजे का है — जब दिन की शुरुआत ही मौत की खबर से हुई।
दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, और लगातार आग बुझाने का प्रयास जारी है। साथ ही 108 एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी मौके पर राहत के लिए पहुंची हैं। घायलों को तुरंत टनचेरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद रेफर किया गया है।
फैक्ट्री की इमारत भी विस्फोट के बाद ढह गई है। मलबे में अभी भी कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर काम कर रहे राहत दल तेजी से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे फैक्ट्री परिसर और आसपास के इलाकों को खाली करवाना शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह फैक्ट्री दवाओं में इस्तेमाल होने वाले रसायनों का पाउडर तैयार करती है, और यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 100 से अधिक मजदूर काम करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिवार वाले फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए, जिनमें से कई लोगों की आंखें अपनों को ढूंढते हुए नम थीं।
प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। यह हादसा एक बार फिर सोचने पर मजबूर करता है कि फैक्ट्री सुरक्षा मानकों की अनदेखी किस हद तक जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।