दहेज की चकाचौंध के पीछे छुपा दर्द: 'अब मुझसे नहीं सहा जाता' – सुसाइड से पहले रिधान्या ने पापा को भेजे 7 ऑडियो मैसेज

तमिलनाडु के तिरुपुर ज़िले में 27 वर्षीय महिला रिधान्या की आत्महत्या की खबर ने पूरे राज्य को गहरे सदमे में डाल दिया है। महज़ दो महीने पहले अप्रैल में उसकी शादी कविनकुमार नामक युवक से हुई थी। इस भव्य शादी में दहेज के तौर पर 100 सोवरेन (लगभग 800 ग्राम) सोना और ₹70 लाख की वोल्वो कार दी गई थी, फिर भी यह विवाह रिधान्या के लिए जैसे किसी खौफनाक दुःस्वप्न में बदल गया।

रिधान्या के पिता अन्नादुरई, जो कि एक गारमेंट कंपनी के मालिक हैं, उन्होंने अपनी इकलौती बेटी की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी। हर पिता की तरह उन्होंने बस यही चाहा कि उनकी बेटी ससुराल में खुश रहे। लेकिन किस्मत ने कुछ और ही लिखा था। रिधान्या को मानसिक और भावनात्मक रूप से लगातार प्रताड़ित किया गया, और अंततः इसी तनाव ने उसे रविवार, 29 जून 2025 को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया।

मंदिर जाने का बहाना और फिर दर्दनाक अंत

रिधान्या ने अपने परिवार से कहा कि वह मोंडीपलायम मंदिर दर्शन के लिए जा रही है, लेकिन उसे क्या मालूम था कि यह सफर उसकी आखिरी होगी। मंदिर पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में अपनी कार रोकी और कीटनाशक गोलियां खा लीं। स्थानीय लोगों को जब कार काफी देर तक एक ही जगह खड़ी मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो रिधान्या मृत अवस्था में मिली। उसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे ज़हर खाने की पुष्टि हुई।

मौत से पहले बयां किया दर्द – व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज


मरने से पहले, एक बेटी ने अपने पिता को 7 व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज भेजे, जिन्हें सुनकर हर किसी का दिल कांप उठे। इन संदेशों में रिधान्या ने अपने पति और ससुराल वालों द्वारा की जा रही मानसिक प्रताड़ना की परतें खोलीं। एक मैसेज में उसने भावुक होकर कहा:
मैं अब उनकी रोजाना की मानसिक यातना को सहन करने लायक नहीं बची हूं। हर कोई चाहता है कि मैं समझौता करती रहूं, लेकिन अब मुझसे नहीं सहा जाता।

उसने यह भी कहा कि वह झूठ नहीं बोल रही और उसके आसपास के लोग बस नाटक कर रहे हैं। ये ऑडियो न सिर्फ उसकी भीतर की पीड़ा को उजागर करते हैं, बल्कि उस सामाजिक ढांचे पर भी सवाल खड़ा करते हैं, जहां हमेशा पीड़िता को ही दोषी ठहराया जाता है।

पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, जांच जारी

रिधान्या की आत्महत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पति कविनकुमार, ससुर ईश्वरमूर्ति और सास चित्रादेवी को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, और रिधान्या द्वारा भेजे गए ऑडियो मैसेज को केस का अहम सबूत माना जा रहा है।