तिरुवल्लुर (तमिलनाडु)। राज्य के तिरुवल्लुर जिले में रविवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब चेन्नई हार्बर से वलाजाह रोड साइडिंग जा रही एक डीजल से लदी मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 18 डिब्बे जलकर खाक हो गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी जानमाल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है।
दक्षिण रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सुबह 5:30 बजे जब मालगाड़ी तिरुवल्लुर रेलवे स्टेशन पार कर रही थी, तभी इंजन से तीसरे डिब्बे के बाद के हिस्से में आग लग गई। लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाए और स्टेशन मास्टर ने एहतियातन ओवरहेड बिजली आपूर्ति बंद कर दी। लेकिन तब तक आग 19वें डिब्बे तक फैल चुकी थी।
धुएं और आग की लपटों से घिरा इलाका, खाली कराया रिहायशी इलाकातेज़़ हवाओं और डीजल की अधिकता के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 से अधिक गाड़ियाँ भेजी गईं, लेकिन भारी मात्रा में ईंधन होने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया गया और वहां रखे LPG सिलेंडर भी हटवा दिए गए ताकि कोई और बड़ा हादसा न हो।
30 डिब्बों को सुरक्षित हटाया गया, यातायात पूरी तरह ठपरेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से 30 सुरक्षित डिब्बों और इंजन को अलग कर लिया गया, जिससे आगे नुकसान को टाला जा सका। चार और डिब्बों को सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया। लेकिन हादसे के चलते चेन्नई-आर्कोनम रेल सेक्शन पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे बेंगलुरु, केरल और तिरुपति की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या आंशिक रूप से समाप्त करना पड़ा।
दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव एवं बहाली कार्य की निगरानी कर रहे हैं। जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, फायर और रेस्क्यू सर्विसेज़ के साथ तालमेल बनाकर राहत कार्य चलाया जा रहा है।
जिला कलेक्टर एम. प्रताप, राहत टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और फायर फाइटिंग ऑपरेशन को तेज किया गया। जिला प्रशासन के अनुरोध पर एनडीआरएफ की दो टीमें (50 से अधिक रेस्क्यूकर्मी) घटनास्थल पर भेजी गईं।
यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर जारीचेन्नई सेंट्रल से चलने वाली 12 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रास्ते में फंसे यात्रियों के लिए चेन्नई महानगर परिवहन निगम (MTC) की बसों से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर — 044-25354151 और 044-24354995 — भी जारी किए हैं।
दक्षिण रेलवे के अनुसार, चेन्नई से बेंगलुरु और मंगलुरु की ओर जाने वाली डाउन लाइन को आज दोपहर 3:15 बजे तक बहाल किए जाने की संभावना है। तब तक इस मार्ग पर यातायात स्थगित रहेगा।