ऑपरेशन सिंदूर पर अजीत डोभाल का साहसिक बयान, भारत में नुकसान की एक भी तस्वीर हो तो दिखाओ

चेन्नई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत के लिए गौरव का क्षण बताया और कहा कि यह एक अत्यंत सटीक सैन्य कार्रवाई थी। IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए डोभाल ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में भारत की ओर किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। उन्होंने विदेशी मीडिया की आलोचनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा—अगर भारत में एक कांच भी टूटा हो, तो उसकी तस्वीर दिखाओ।

डोभाल के अनुसार, 7 मई को हुए इस मिशन में भारत ने पाकिस्तान के अंदर 23 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। हमले क्रॉस क्रॉस पैटर्न में किए गए और सभी लक्ष्यों पर सटीक वार किया गया। उन्होंने कहा, हमने कोई निशाना नहीं चूका, और कहीं और हमला नहीं किया।

विदेशी मीडिया की आलोचना पर करारा जवाब


डोभाल ने न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि वे सिर्फ पाकिस्तान के एयरबेस की पहले और बाद की तस्वीरें दिखा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत के किसी हिस्से में कोई क्षति नहीं हुई और जो तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं, वे केवल पाकिस्तानी ठिकानों की हैं। डोभाल ने दोहराया, सरगोधा, रहीम यार खान और चकलाला जैसी जगहों की तस्वीरें दिखाकर बातें बनाई जा रही हैं, लेकिन भारत पर कोई असर नहीं पड़ा।

स्वदेशी तकनीक से भारत की ताकत

NSA डोभाल ने बताया कि ऑपरेशन में अधिकांश तकनीक भारत की स्वदेशी थी और यही भारत की सैन्य मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अब भारत बिना सीमा पार किए भी दुश्मन को गहराई में जाकर निशाना बना सकता है।

उन्होंने कहा, हमें गर्व है कि हमने स्वदेशी संसाधनों से इतनी सटीक और प्रभावशाली कार्रवाई की।

पाकिस्तान की विफल जवाबी कार्रवाई

डोभाल ने जानकारी दी कि भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की गई, लेकिन भारत की एयर डिफेंस ने सभी हमलों को विफल कर दिया। इसके बाद भारत ने 11 पाकिस्तानी एयरबेस को भी निशाना बनाया। यह हाल के वर्षों की सबसे बड़ी जवाबी कार्रवाई मानी जा रही है।