दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर विवाहिता को चलती कार से फेंका, तीन बार हो चुका गर्भपात, दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला

राजस्थान के अलवर जिले में दहेज प्रताड़ना की शिकार एक विवाहिता को चलती गाड़ी से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फेंक दिए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे जयपुर से कार में बैठाकर एक्सप्रेसवे पर धक्का दे दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला सिर्फ घरेलू हिंसा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें पीहर पक्ष की गाड़ी को टक्कर मारने और महिलाओं के साथ मारपीट करने की भी पुष्टि हुई है।

दहेज की मांग ने छीनी खुशियां

हेमलता मीणा, जो कि अलवर के बुलेरी गांव की निवासी हैं, की शादी एक साल पहले बेरावंडा गांव निवासी अजय मीणा से हुई थी। शुरुआत से ही यह रिश्ता कड़वाहट से भरा था। हेमलता के अनुसार, शादी के एक महीने के भीतर ही पति अजय ने दहेज में और पैसों की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मजबूरन हेमलता ने अपने भाई से तीन लाख रुपये दिलवाए, लेकिन यह रकम ससुराल वालों के लालच को शांत नहीं कर सकी।

लगातार हिंसा का शिकार, तीन बार हुआ गर्भपात


हेमलता ने खुलासा किया कि दहेज को लेकर होने वाली मारपीट इतनी गंभीर थी कि एक साल के भीतर उसके तीन बार गर्भपात हो चुके हैं। एक बार उसने महिला थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पारिवारिक दबाव में उसे समझौता करना पड़ा। यही सहनशीलता उसे इस घातक मोड़ तक ले आई, जहां उसकी जान ही खतरे में पड़ गई।

एक्सप्रेसवे बना प्रताड़ना का मंच

बुधवार को ससुराल पक्ष ने हेमलता को जयपुर से कार में बैठाया और रास्ते में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्थित पिनान टोल प्लाजा के पास चलते वाहन से नीचे फेंक दिया। इस दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आया है, जो इस अपराध की गंभीरता को दर्शाता है।

पीहर पक्ष की गाड़ी को टक्कर, महिलाओं से मारपीट

इस घटना में हेमलता के साथ उसकी मां इंदिरा मीणा और भाभी कविता भी घायल हो गईं। बताया गया कि जब पीहर पक्ष की गाड़ी पीछा कर रही थी, तब आरोपियों ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और फिर हेमलता की मां और भाभी के साथ भी मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

राजगढ़ थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और वह सामान्य अस्पताल में उपचाराधीन है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

इस घटना ने न सिर्फ समाज को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि यह भी साफ किया है कि दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियां आज भी किस कदर महिलाओं की ज़िंदगी तबाह कर रही हैं। कानून के बावजूद अगर विवाहिता को इस हद तक प्रताड़ित किया जाए, तो यह सिर्फ एक महिला की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे तंत्र पर सवाल है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितना प्रभावी और त्वरित न्याय दिलाने में सफल होती है।