कौन है रईसजादा, जिसने शराब के नशे में जयपुर में ऑडी से बरपाया कहर; बगल में बैठा था पुलिस कांस्टेबल

जयपुर की सड़कों पर शुक्रवार रात एक रईसजादे की नशे में धुत ड्राइविंग ने तबाही मचा दी। वंदे मातरम सर्किल पर तेज रफ्तार ऑडी कार ने 16 लोगों को कुचल दिया, जिसमें भीलवाड़ा के रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ऑडी कार को दिनेश नामक व्यक्ति चला रहा था और वह शराब के नशे में पूरी तरह बेहोश था। इसके अलावा, कार की अगली सीट पर मुकेश नामक पुलिस कांस्टेबल बैठा था, जिसने वाहन की गति को नियंत्रित करने की जरूरत महसूस नहीं की। पीछे की सीट पर दो साथी भी मौजूद थे। हादसे के बाद ड्राइवर दिनेश और कांस्टेबल मुकेश फरार हैं।

दो साथी पुलिस हिरासत में

पत्रकार थाना पुलिस ने दिनेश के दो साथियों, पप्पू चौधरी और मुकेश चौधरी, को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दिनेश ने अत्यधिक शराब पी रखी थी। उन्होंने बार-बार वाहन धीमी गति से चलाने की सलाह दी, लेकिन दिनेश ने किसी की नहीं सुनी। तेज रफ्तार और शराब पीकर ड्राइविंग की वजह से यह दुर्घटना हुई। दिनेश को पकड़ने के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन ड्राइवर का मोबाइल फोन बंद होने के कारण लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है।

सड़क पर अतिक्रमण ने बढ़ाई दुर्घटना की गंभीरता

हादसे ने प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर किया। घटना स्थल पर सड़क किनारे अतिक्रमण और ठेले-ठड़ी लगे हुए थे, जिससे वाहन नियंत्रण से बाहर होकर और ज्यादा तबाही मचा सका। प्रशासन ने तुरंत घटना के बाद इन ठेले-ठड़ी को हटाकर किनारे कर दिया। मृतक रमेश मजदूर थे और दाल-बाटी खाने के लिए वंदे मातरम सर्किल आए थे। पत्रकार थाना पुलिस ने हिट एंड रन और जानबूझकर लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

ऑडी कार जब्त, जांच जारी

हादसे की सूचना मिलते ही मुहाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया। ऑडी कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार, ऑडी कार दमन-दीव नंबर की है और यह श्रीरामकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड है।