‘घर कब आओगे’ की धुन पर दिखा देशभक्ति का रंग, BSF जवानों के साथ वरुण धवन की मस्ती

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘बॉर्डर-2’ इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। 2 जनवरी को फिल्म का बहुप्रतीक्षित और भावनात्मक गीत ‘घर कब आओगे’ रिलीज किया गया, जिसने रिलीज होते ही श्रोताओं के दिलों को छू लिया। सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा जैसी दमदार आवाज़ों ने इस गीत को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। गीत में छिपा देशप्रेम और सैनिकों की भावनाएं लोगों को गहराई से जोड़ रही हैं।

इसी बीच फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता वरुण धवन भी इस गीत के जादू में पूरी तरह डूबे नजर आए। उन्होंने सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के साथ एक खास पल साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन करता है, बल्कि सैनिकों के प्रति सम्मान और अपनापन भी दिखाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बीएसएफ का एक जवान हार्मोनियम पर मधुर धुन छेड़ता है, वहीं वरुण धवन पूरे मन से ‘घर कब आओगे’ के सुरों में सुर मिलाते नजर आते हैं। हार्मोनियम की धुन के साथ बैकग्राउंड में सोनू निगम की आवाज माहौल को और भावुक बना देती है। कुछ जवानों को गीत की लय पर झूमते और मुस्कुराते हुए भी देखा जा सकता है। इस छोटे से पल ने साबित कर दिया कि गीत लॉन्च के दौरान कलाकारों और जवानों के बीच एक अलग ही ऊर्जा और अपनापन था।

“देश को ऐसी ही फिल्में चाहिए”

इससे पहले गीत लॉन्च के मौके पर वरुण धवन ने देश के सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा था कि भारत के जवान हर परिस्थिति में दुश्मन को करारा जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा था कि देश में ‘बॉर्डर-2’ जैसी फिल्में बननी बेहद जरूरी हैं, क्योंकि ऐसी कहानियां युवाओं को प्रेरित करती हैं और उन्हें देशभक्ति से जोड़ती हैं। वरुण ने कहा था, “भारत एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन जब भी हमारी धरती मां पर कोई गलत नजर डालता है, तब हम पीछे नहीं हटते और मुंहतोड़ जवाब देते हैं।”

जज्बे और हौसले की मिसाल

अपने बयान में वरुण धवन ने किसी भी देश का नाम लिए बिना यह संकेत दिया था कि भारत की ताकत आज भी उतनी ही मजबूत है। उन्होंने कहा था कि देश के लोगों में आज भी वही हिम्मत और जुनून जिंदा है, जिसने इतिहास में बड़े फैसले लिए हैं।
वरुण के शब्दों में, “अगर हम 1971 में किसी और देश को आजादी दिलाने का साहस रखते थे, तो जरूरत पड़ने पर अपनी आजादी और सम्मान की रक्षा के लिए भी पूरी ताकत से खड़े हो सकते हैं।”

रिलीज डेट पर टिकी निगाहें

फिल्म ‘बॉर्डर-2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। खास बात यह है कि उस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, जिससे बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर-2’ को शानदार ओपनिंग मिलने की पूरी संभावना है। देशभक्ति से भरी कहानी, दमदार संगीत और मजबूत स्टारकास्ट के चलते फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।