पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी के घर चोरी, रात्रि गश्त पर तैनात था कांस्टेबल

टोंक पुलिस लाइन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। थाना पुरानी टोंक में तैनात एक पुलिसकर्मी के तीसरी मंजिल स्थित घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरी के दौरान घर से डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण पार कर लिए गए। इस घटना ने आम नागरिकों के बीच पुलिस सुरक्षा पर विश्वास को हिला कर रख दिया है। अब लग रहा है कि चोर पुलिस लाइन में घुसकर भी पुलिसकर्मी के घर को आसानी से निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना का पता सुबह चला

सूचना मिली कि सुबह लगभग 4 बजे, जब पुलिसकर्मी अपने घर से शाल लेने आए, तो उन्हें घर का दरवाजा टूटा हुआ मिला। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। घटना के समय पुलिसकर्मी का परिवार अपने गाँव गया हुआ था।

नकदी और लाखों की ज्वेलरी चोरी

टोंक पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी के सरकारी आवास में चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए डेढ़ लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चुरा लिए। घटना के तुरंत बाद पुरानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

चोरी और अपराधों से बढ़ा भरोसे का संकट

टोंक में लगातार बढ़ती चोरी और अन्य अपराध आम लोगों में पुलिस के प्रति अविश्वास पैदा कर रहे हैं। शहर नशे की जद में फंसता जा रहा है और युवा नशे की लत के चलते अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं। बाइक चोरी और अन्य चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। युवा खुलेआम नशा कर रहे हैं और अपराधों में लिप्त हो रहे हैं। इस स्थिति ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यकुशलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।