कोटा: रेल यात्रियों को ट्रेनों में सीट न मिलने और लंबी वेटिंग लिस्ट से छुटकारा दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने सूरत के उधना स्टेशन से अयोध्या के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह विशेष ट्रेन फरवरी और मार्च 2026 में साप्ताहिक आधार पर चलेगी। इस ट्रेन से गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी। ट्रेन कोटा रेल मंडल के तहत भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और बयाना से होकर गुजरेगी।
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह ट्रेन 10 फरवरी से 25 मार्च तक साप्ताहिक विशेष रूप से चलेगी। दोनों तरफ से आने-जाने के कुल 7-7 फेरे होंगे। ट्रेन की बुकिंग दोनों दिशाओं के लिए आरंभ हो गई है और यात्रियों को कंफर्म टिकट भी मिल रहे हैं। यात्रियों को टिकट पीआरएस काउंटर या आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से बुक कराने की सुविधा है। ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच लगाए गए हैं।
उधना से अयोध्या की ट्रेन की समय-सारणीसीनियर डीसीएम सौरभ जैन के अनुसार, ट्रेन नंबर 09097 (उधना-अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल) 10 फरवरी से 24 मार्च तक हर मंगलवार को चलेगी। यह सुबह 6:45 बजे उधना जंक्शन से रवाना होगी और शाम 6:10 बजे कोटा पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 11:30 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी।
अयोध्या से उधना की ट्रेन का शेड्यूलट्रेन नंबर 09098 (अयोध्या कैंट-उधना स्पेशल) 11 फरवरी से 25 मार्च तक हर बुधवार को चलेगी। ट्रेन दोपहर 1:30 बजे अयोध्या कैंट से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:40 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन शाम 5:30 बजे उधना जंक्शन पर पहुंचकर अपना सफर पूरा करेगी।
इस ट्रेन का मार्ग भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, ईदगाह (आगरा), टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और बाराबंकी स्टेशनों से होकर जाएगा।
किराया और सुविधाएंकोटा से उधना जंक्शन: स्लीपर ₹500, थर्ड एसी ₹1320
अयोध्या कैंट: स्लीपर ₹560, थर्ड एसी ₹1485