पुलिस की कार्रवाई में युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस और एक रिवॉल्वर बरामद

श्रीगंगानगर: अवैध हथियारों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीगंगानगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में कारतूस और एक अवैध रिवॉल्वर बरामद की गई है। इस कार्रवाई को न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश में अवैध हथियारों के खिलाफ एक अहम उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने जानकारी देते हुए बताया कि सादुलशहर थाना पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल को रुकवाने का प्रयास किया। बाइक सवार युवक ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्कता बरतते हुए उसे मौके पर ही काबू में कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध रिवॉल्वर के साथ 563 जिंदा कारतूस और 4 खाली कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान श्यामसुंदर पुत्र धनराज (उम्र 26 वर्ष), निवासी श्रीगंगानगर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में कारतूसों की खरीद-फरोख्त और सप्लाई से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुहन ने बताया कि यह बरामदगी राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी कारतूस बरामदगी में शामिल मानी जा रही है। उन्होंने सादुलशहर थाना पुलिस की टीम की सराहना करते हुए कहा कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य जिले में अपराध पर नियंत्रण रखते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है।