कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-जदयू गठबंधन पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन एक बार फिर झूठे वादों और भावनात्मक नारों के सहारे जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब बिहार की जनता पूरी तरह बदलाव के मूड में है। पायलट रविवार को पटना के होटल मौर्य में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
“20 साल में बिहार वहीं का वहीं खड़ा”सचिन पायलट ने कहा कि पिछले दो दशकों में बिहार के हालात में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “भाजपा-जदयू की सरकारों ने बार-बार विकास के नाम पर वादे किए, लेकिन धरातल पर कोई ठोस काम नहीं दिखता। लोग आज भी बेरोजगारी, अपराध और बदहाल बुनियादी ढांचे से जूझ रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब ठोस बदलाव और जवाबदेही चाहती है।
पीएम मोदी के रोड शो पर साधा निशानाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर भी पायलट ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी चुनाव आते ही बिहार का रुख करते हैं, लेकिन जब सवाल विकास, शिक्षा या रोजगार का आता है, तब उनके पास जवाब नहीं होता। बार-बार दौरे करने से नहीं, असली काम करने से बिहार बदलेगा।”
नीतीश कुमार पर आरोप — “कुर्सी मोह में जनता को भूल गए”सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि नीतीश जी का राजनीति से अब कोई वैचारिक जुड़ाव नहीं रह गया, उन्हें सिर्फ कुर्सी की चिंता है। पायलट ने कहा, “अगर नीतीश कुमार को जनता की फिक्र होती, तो वे भाजपा के साथ बार-बार गठबंधन कर अपने वादों से पलटते नहीं।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में 70 हजार करोड़ रुपए के घोटाले, कानून-व्यवस्था की बदहाली और रोजगार संकट ने लोगों की उम्मीदों को तोड़ दिया है। स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि “सरकारी अस्पतालों की हालत देखकर कोई भी समझ सकता है कि बिहार में सिस्टम पूरी तरह चरमरा चुका है।”
“सिर्फ सत्ता नहीं, व्यवस्था में बदलाव चाहिए”कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार की जनता अब सिर्फ सरकार बदलना नहीं चाहती, बल्कि व्यवस्था में सुधार चाहती है। उन्होंने कहा, “इस बार जनता ने सोच लिया है कि जो लोग 20 साल में बिहार को आगे नहीं बढ़ा पाए, उन्हें अब मौका नहीं मिलेगा। बिहार का नौजवान अब ठोस परिवर्तन चाहता है।”
महागठबंधन के वादों पर जताया भरोसासचिन पायलट ने महागठबंधन के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर वादे किए गए हैं। उन्होंने कहा, “हमने जो बातें कही हैं, वे सिर्फ घोषणाएं नहीं बल्कि संकल्प हैं। हम बिहार को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के नए रास्ते पर ले जाने का इरादा रखते हैं।”
उन्होंने भरोसा जताया कि महागठबंधन इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगा और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। पायलट ने कहा, “हमारा स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहेगा, जनता ने दिल से हमारा साथ देने का निर्णय ले लिया है।”