राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) 12 अक्टूबर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) परीक्षा 2024 का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए अजमेर और जयपुर में होगी। इस परीक्षा में कुल 64 पदों के लिए 29,367 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 13 पद सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एसए) और 51 पद नॉन-सहायक (एनएसए) के हैं। अभ्यर्थियों को पांचवें विकल्प के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा। आयोग ने परीक्षा आयोजन की पूरी तैयारियां कर ली हैं।
साथ ही, कृषि विभाग की विभिन्न शाखाओं में भी 12 अक्टूबर से भर्ती परीक्षाओं का दौर शुरू होगा, जो 17 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 28 और 29 अक्टूबर को भी परीक्षाएं आयोजित होंगी। कृषि विभाग में एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (ARO) और असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (AARO) सहित कुल 241 पदों के लिए 34,790 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस परीक्षा में भी अभ्यर्थियों को पांचवें विकल्प के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
कृषि विभाग के विभिन्न विषयों के तहत पद और पंजीकृत अभ्यर्थी इस प्रकार हैं: सहायक कृषि अधिकारी के 125 पद, जिनके लिए 28,901 अभ्यर्थी हैं; सांख्यिकी अधिकारी के 18 पद, 2,130 अभ्यर्थी; कृषि रसायन विज्ञान में ARO के 2,930 अभ्यर्थी; कृषि विज्ञान में ARO के 5 पद और 1,909 अभ्यर्थी; एंटोमोलॉजी में 5 पद, 1,271 अभ्यर्थी; एग्रीकल्चर बॉटनी के 2 पद, 851 अभ्यर्थी; प्लांट पैथोलॉजी में 2 पद, 862 अभ्यर्थी; उद्यानिकी के 2 पद, 1,195 अभ्यर्थी; AARO कृषि रसायन विज्ञान के 40 पद, 1,672 अभ्यर्थी; AARO कृषि विज्ञान के 11 पद, 1,824 अभ्यर्थी; AARO कीट विज्ञान के 11 पद, 1,217 अभ्यर्थी; वनस्पति विज्ञान में 5 पद, 1,153 अभ्यर्थी; और प्लांट पैथोलॉजी में 5 पद, 1,087 अभ्यर्थी।
आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि दोनों परीक्षाओं के प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। देरी से आने पर परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने साथ आवश्यक पहचान दस्तावेज लाएं। आधार कार्ड जिसमें रंगीन फोटो हो, सबसे आवश्यक है। यदि आधार कार्ड उपलब्ध न हो तो ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या पैन कार्ड लाया जा सकता है, बशर्ते कि दस्तावेजों में फोटो साफ और नवीनतम हो। इन दस्तावेजों के बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आरपीएससी की यह पहल राजस्थान में सरकारी सेवा में युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आयोग ने कड़े इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके और अभ्यर्थियों को निष्पक्ष प्रतियोगिता का मौका मिल सके।