
राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार की कार कंटेनर में जा घुसी, जिससे मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की भयावहता इतनी अधिक थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और शवों को बाहर निकालने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
दौसा में हुआ भीषण हादसा, कंटेनर से जा टकराई कारयह हादसा शुक्रवार देर रात कलक्ट्रेट चौराहे के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, हरियाणा नंबर की एक तेज रफ्तार कार खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रही थी। जब यह कार दौसा आरटीओ कार्यालय के पास पहुंची, उस वक्त वहां परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने एक भारी कंटेनर को रुकवा रखा था। तभी पीछे से आ रही कार बेकाबू होकर सीधे उस खड़े कंटेनर में जा घुसी।
मौके पर ही चार लोगों की मौतटक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार चारों लोग बुरी तरह फंस गए। दौसा डीएसपी रवि प्रकाश ने बताया कि मृतकों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जो आपस में एक ही परिवार के सदस्य थे। हादसे में मां, बेटा और बहन सहित परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
शव निकालने में करनी पड़ी मशक्कतहादसे की सूचना मिलते ही सीओ रवि प्रकाश, कोतवाली एसएचओ सुधीर उपाध्याय और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने कहा कि शव इस कदर कार में फंसे थे कि उन्हें निकालने में समय लगा।
इलाके में पसरा मातम, जांच शुरूएक ही परिवार के चार सदस्यों की अचानक और इस तरह हुई मौत ने इलाके को स्तब्ध कर दिया है। परिजन और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने इस भीषण हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और अब जांच की जा रही है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ या किसी अन्य कारण से।
खाटूश्यामजी के दर्शन से लौटते वक्त हुआ यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही पर सवाल खड़े करता है। राजस्थान की सड़कों पर ऐसे हादसे लगातार लोगों की जान ले रहे हैं, और यह घटना भी उस कड़ी का एक और हृदयविदारक उदाहरण है।