REET Mains 2025 का आखिरी दिन आज, एंट्री केवल एडमिट कार्ड और ID चेक के बाद, सुरक्षा कड़ी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) साल 2026 में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती (REET Mains 2026) का आयोजन कर रहा है। इस भर्ती के जरिए राज्य के सरकारी स्कूलों में थर्ड ग्रेड टीचरों के खाली पदों को भरा जाएगा। यह परीक्षा 17 जनवरी से 20 जनवरी तक राज्य के 14 जिलों में आयोजित की जा रही है और आज यानी मंगलवार को इसका अंतिम दिन है।

REET Mains 2025 परीक्षा का तीसरा और आखिरी दिन

आज सुबह की पहली शिफ्ट में लेवल-1 संस्कृत और दूसरी शिफ्ट में लेवल-2 संस्कृत सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित होगी। दोनों शिफ्ट की पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स से कहा गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले पहुँचें, क्योंकि उस समय के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

सोमवार को बड़ी संख्या में हुए शामिल

कल सोमवार को दो शिफ्ट में हुई परीक्षाओं में लेवल-2 इंग्लिश और हिंदी सब्जेक्ट की परीक्षा हुई। पहली शिफ्ट में 53,082 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे, जिसमें 48,041 यानी 90.5% ने परीक्षा दी। दूसरी शिफ्ट में 1,73,291 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे, जिसमें 1,52,552 यानी 88.03% परीक्षा देने आए।

राज्य के 14 शहरों में आयोजित REET Mains 2026


REET लेवल-1 और लेवल-2 के 7,759 पदों के लिए यह परीक्षा राज्य के 14 जिलों में हो रही है। इस भर्ती के लिए लगभग 9.54 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 को बंद हुई थी। थर्ड ग्रेड टीचरों की भर्ती के लिए कुल 6 सब्जेक्ट्स में परीक्षा हो रही है, जिनमें साइंस, मैथ, सोशल साइंस, इंग्लिश और हिंदी शामिल हैं। परीक्षा को लेवल-1 और लेवल-2 में विभाजित किया गया है।

कड़ी सुरक्षा और गाइडलाइंस

साल 2025 में REET में हुई नकल और धांधली के बाद इस बार बोर्ड ने सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है। कैंडिडेट्स के लिए ड्रेस कोड और अन्य नियम पहले ही जारी किए गए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इन नियमों का पालन न करने पर परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है।

प्रमुख गाइडलाइंस:

कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज़ फोटो और वैध ID कार्ड लाना अनिवार्य है।

ID कार्ड की फोटो 3 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए और चेहरा कार्ड में लगी फोटो से मेल खाना चाहिए।

बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है।

बड़े बटन वाले कपड़े और खुले सोल वाले जूते/चप्पल पहनने की इजाजत नहीं।

महिला उम्मीदवारों को कोई ज्वेलरी पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है।

महिलाएं दुपट्टा पहनकर परीक्षा दे सकती हैं, लेकिन शॉल या स्टोल पहनने की अनुमति नहीं है।

बोर्ड ने जयपुर के एक परीक्षा केंद्र पर हुई घटना के बाद साफ किया कि सुरक्षा कारणों से दुपट्टा ही मंजूर है।

बोर्ड चेयरमैन आलोक राज ने कहा है कि इस बार सभी सुरक्षा उपायों के चलते परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से संपन्न होगी।