राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, गरजते बादलों के साथ कई जिलों में बारिश, जानें आपके शहर का हाल

राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार सुबह से रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। करौली में देर रात से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और ठंडी व तेज हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। यहां न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सवाई माधोपुर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि आमेर में बारिश थमने के बाद बादलों की आवाजाही बनी हुई है। कोटा में कुछ समय पहले ही बारिश शुरू हुई, जिससे मौसम सुहावना लेकिन ठंडा हो गया है।

मौसम में आए इस अचानक बदलाव का असर सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है। ठंडी हवाओं और बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, किसानों के लिए यह बारिश मिली-जुली साबित हो सकती है—कुछ फसलों को जहां लाभ मिलने की उम्मीद है, वहीं कुछ को नुकसान भी हो सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जयपुर केंद्र ने सुबह 8 बजे प्रदेश के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर, करौली, सीकर, भरतपुर, दौसा, जयपुर और जयपुर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

जैसलमेर, बीकानेर, बूंदी, अलवर, नागौर, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक, बारां, कोटा, झुंझुनू, भीलवाड़ा, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश, बिजली चमकने, ओले गिरने और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

2 से 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हुआ है, जिसके असर से यह बारिश हो रही है। इसके चलते अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। यानी आने वाले दिनों में सर्दी और ज्यादा बढ़ने वाली है।

नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का फिर अलर्ट

आईएमडी ने यह भी संकेत दिया है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो तापमान में और गिरावट तय मानी जा रही है और ठंड का असर और तेज हो सकता है।