राजधानी जयपुर के हाई-प्रोफाइल इलाके ज्योति नगर स्थित विधानसभा के बाहर मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक सफेद थार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी चार गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि थार का ड्राइवर गाड़ी की बजाय अपने मोबाइल फोन में व्यस्त था। सौभाग्य रहा कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन चारों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही ज्योति नगर पुलिस मौके पर पहुंची और थार को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
झुंझुनूं में मण्डावा मोड़ पर भी थार ने मचाई आफत
उधर, झुंझुनूं शहर के व्यस्त मण्डावा मोड़ इलाके में भी तेज रफ्तार थार ने तांडव मचाया। गाड़ी इतनी तेज चल रही थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और थार सड़क किनारे लगे बड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई। हादसे के वक्त पेड़ के पास खड़े कई लोग बमुश्किल अपनी जान बचा पाए। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ की मजबूत शाखाएं टूटकर सड़क पर गिर गईं। गाड़ी सवार युवक को मामूली चोटें आई हैं। थार में मिली कई नंबर प्लेट्स, जांच में नया एंगल
हादसे के बाद जब स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि थार में केवल एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग नंबर प्लेट्स रखी थीं। इससे पुलिस को गंभीर संदेह हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी मण्डावा मोड़ क्षेत्र की एक रेंटल कार फर्म से जुड़ी हो सकती है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गाड़ी में अलग-अलग नंबर प्लेट्स रखने का मकसद क्या था और क्या यह नियमों का उल्लंघन है।
महीने भर में जयपुर में चौथा थार हादसा
राजस्थान में थार गाड़ियों से जुड़े हादसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते एक महीने में जयपुर में यह चौथा बड़ा हादसा है। युवाओं में थार को लेकर बढ़ता क्रेज अब सड़क पर आतंक का रूप ले रहा है। चाहे रेंटल गाड़ियों का अनियंत्रित इस्तेमाल हो या यातायात नियमों की अनदेखी, इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन के सामने सख्त चुनौती खड़ी कर दी है।