राजस्थान में रोडवेज को मिली बड़ी सौगात, 128 नई बसें बेड़े में शामिल; यात्रियों को मिलेगी सीट पर कैटरिंग सुविधा

राजस्थान में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को 128 नई ब्लू लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन आधुनिक बसों के शामिल होने से राजस्थान रोडवेज के बेड़े में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हर ब्लू लाइन बस की कीमत करीब ₹31.48 लाख है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर “आपणी बस” योजना के तहत ग्रामीण बस सेवाओं की भी शुरुआत की, जो रेवेन्यू शेयर मॉडल पर संचालित होंगी। खास बात यह है कि इन बसों में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं, रियायतों और निःशुल्क यात्राओं का लाभ यात्रियों को मिलेगा। इस योजना के तहत चलने वाली सभी बसों को केसरिया रंग में तैयार किया गया है, जिससे इनकी पहचान आसान होगी।

ग्रामीण इलाकों में बढ़ेगा कनेक्टिविटी नेटवर्क

फिलहाल, नई बसों को राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है — जोधपुर में 8, बाड़मेर में 6, वैशालीनगर में 4, सरदारशहर में 2, जबकि बीकानेर, पाली, डूंगरपुर, ब्यावर और हनुमानगढ़ में एक-एक बस चलाई जाएगी। सरकार का उद्देश्य इन बसों के जरिए ग्रामीण इलाकों में परिवहन सुविधाओं को बेहतर और सुगम बनाना है।

एसी बसों में शुरू हुई नई कैटरिंग सर्विस

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रोडवेज की डीलक्स एसी बसों में एक नई सुविधा की भी शुरुआत की। अब यात्रियों को ट्रेन और फ्लाइट की तरह सीट पर ही खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। यह सेवा राजस्थान रोडवेज में एक नया प्रयोग है, जिसका उद्देश्य लंबी दूरी की यात्रा को और आरामदायक बनाना है।

टिकट में नहीं जुड़ा होगा खाने का खर्च

इस सुविधा के तहत यात्रियों को सुबह, दोपहर और शाम के लिए निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। हालांकि खाने की कीमत टिकट के किराए में शामिल नहीं होगी। यात्रियों को मनचाहा खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए अलग से भुगतान करना होगा।