झालावाड़ हादसे के बाद डोटासरा का सांसद-विधायकों को पत्र- अब राजनीति नहीं, जवाबदेही का वक्त

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को एक भावुक पत्र लिखकर साफ संदेश दिया है कि अब राजनीति का दौर नहीं, बल्कि जवाबदेही निभाने का समय है। डोटासरा ने कहा कि इस त्रासदी ने हमें दिखा दिया है कि कई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य सार्वजनिक भवन खस्ताहाल स्थिति में हैं और उनकी दीवारें, छतें जानलेवा खतरा बन चुकी हैं।

डोटासरा ने अपने पत्र में सभी सांसदों और विधायकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के जर्जर भवनों की मरम्मत को प्राथमिकता दें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सांसद निधि (MPLAD) और विधायक निधि (MLALAD) का उपयोग ऐसे मरम्मत कार्यों के लिए किया जाए ताकि फिर कभी कोई ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा न हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह समय राजनीतिक लड़ाई का नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और जवाबदेही दिखाने का है।

उन्होंने कहा, “यह वक्त पक्ष-विपक्ष का नहीं, यह वक्त है संवेदनशीलता और संकल्प का। आइए, हम सब मिलकर ऐसा कदम उठाएं जिससे स्कूलों से फिर कभी दर्दनाक चीखें न उठें।”

डोटासरा ने अपने पत्र में यह भी कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों के जर्जर भवनों की स्थिति की रिपोर्ट संबंधित विभागों से मंगवाएं और तकनीकी सर्वे करवाकर जल्द से जल्द मरम्मत की प्रक्रिया शुरू करें। उनका मानना है कि जब तक ऐसे भवनों की मरम्मत नहीं होगी, तब तक हादसों का सिलसिला जारी रहेगा। इसलिए संवेदनशीलता के साथ-साथ ठोस कदम उठाना जरूरी है।

यह अपील डोटासरा की एक नेता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील जनप्रतिनिधि के रूप में भी सामने आई है, जिसने राज्य में सुरक्षित और सुरक्षित स्कूल भवनों के लिए जनप्रतिनिधियों को सक्रिय होने का आवाहन किया है। उनका मानना है कि अब वक्त है केवल शोक मनाने का नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई का, ताकि भविष्य में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।