राजस्थान में कसता जा रहा है ठंड का शिकंजा, कोहरे की चादर तले लिपटे शहर, अगले 48 घंटे रहेंगे चुनौतीपूर्ण

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। बुधवार सुबह की शुरुआत कई जिलों में घने कोहरे के साथ हुई, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आया। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा, शीत लहर और शीत दिवस की स्थिति दर्ज की गई। राजधानी जयपुर भी इससे अछूती नहीं रही। लगातार दूसरे दिन सुबह के समय जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। कई जगह हालात ऐसे रहे कि विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई, जिसका सीधा असर सड़क यातायात और रोजमर्रा की गतिविधियों पर पड़ा। मौसम विभाग ने चेताया है कि आने वाले 48 घंटों में राज्य के पूर्वी हिस्सों में ठंड और ज्यादा असर दिखा सकती है और दिन बेहद ठंडे रह सकते हैं।

सीकर में कंपकंपाने वाली सर्दी का असर कायम

तापमान के आंकड़े भी ठंड की गंभीरता को बयां कर रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान के मामले में सीकर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इसके अलावा सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री, सीकर में 4.9 डिग्री, फलोदी में 5.8 डिग्री, अजमेर में 5.9 डिग्री, अलवर में 6.1 डिग्री तथा गंगानगर और चूरू में 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड ने लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है।

चार जिलों में घने कोहरे और शीत दिवस का अलर्ट

राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए बूंदी, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में शीत दिवस रहने और घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में सुबह और देर रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

क्या होता है शीत दिवस

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, जब किसी क्षेत्र का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया जाता है, तब उसे शीत दिवस घोषित किया जाता है। ऐसे हालात में दिनभर ठंड का असर बना रहता है और धूप की कमी के कारण ठिठुरन ज्यादा महसूस होती है।

आने वाले दिनों में भी राहत के आसार नहीं

मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक राज्य में मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि, सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा और ठंडे दिन दर्ज किए जाने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज फॉग अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही, अगले 5 से 7 दिनों के दौरान उत्तर और पूर्वी भारत में भी सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 3 से 5 दिनों तक शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के जरूरी उपाय अपनाने की सलाह दी है।