पुलिस मुख्यालय में डीजीपी शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, 45 उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

जयपुर : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर सोमवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सलामी गार्ड्स द्वारा सम्मानित सलामी देने के बीच, इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। डीजीपी शर्मा ने अधिकारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक और डीजीपी डिस्क प्रदान किए, जबकि मंत्रालयिक कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसीबी मुख्यालय, एसडीआरएफ कार्यालय और जयपुर कमिश्नरेट में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सेवा पदक और डीजीपी डिस्क से सम्मानित अधिकारी


डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने डीआईजी मनोज कुमार और शंकरदत्त शर्मा को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया। वहीं एडीजी बिपिन कुमार पांडेय को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त, एडीजी एस. सेंगथिर, एडीजी लता मनोज कुमार, एडीजी प्रफुल्ल कुमार, आईजी विकास कुमार, आईजी अजयपाल लांबा, अंशुमन भौमिया, राहुल प्रकाश, अनिल कुमार टाक, डीआईजी अजय सिंह, प्रदीप मोहन शर्मा, दीपक भार्गव, विकास शर्मा, आनंद शर्मा, राशि डोगरा डूडी, वित्तीय सलाहकार डॉ. प्रीति शर्मा, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला, राजर्षि राज, ज्येष्ठा मैत्रेयी, एएसपी मनस्वी चौधरी, और सुनीता मीणा को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया। मंत्रालयिक कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

जयपुर कमिश्नरेट में ध्वजारोहण

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने गणतंत्र दिवस पर पुलिस कमिश्नरेट में झंडारोहण किया और उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन व यातायात) योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) राजेश कांवत, डीसीपी (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी (क्राइम) अभिजीत सिंह, डीसीपी (यातायात) सुमित मेहरड़ा, अतिरिक्त डीसीपी पार्थ शर्मा, लाखन मीणा, राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

एसीबी मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय में डीजी गोविंद गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अधिकारियों तथा कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत ने अपने गणतांत्रिक स्वरूप में निरंतर प्रगति कर विश्व पटल पर सशक्त पहचान बनाई है। इस अवसर पर उन्होंने पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को स्वतंत्रता का प्रतीक बताया।

एसीबी मुख्यालय में, एएसपी मांगीलाल राठौड़ को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, एएसपी विजय कुमार, उपाधीक्षक राजेश दुरेजा, और हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सैनी को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईजी सत्येंद्र कुमार और राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

एसडीआरएफ और डीएफओ कार्यालय में झंडारोहण

एसडीआरएफ कार्यालय में कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।

इसके अतिरिक्त, जयपुर के खातीपुरा स्थित डीएफओ कार्यालय में डीएफओ वी. केतन कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।