जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी इलाके में सोमवार को हुए भयावह सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। इस भीषण दुर्घटना में 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।
IANS की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान के जयपुर में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि से वे बेहद व्यथित हैं। उन्होंने कहा, “मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों।” प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
इस दुखद घटना पर राज्य सरकार ने भी संवेदना जताई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का हरसंभव उपचार सुनिश्चित किया जाए। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।”
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी ‘एक्स’ के माध्यम से इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा, “विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर हुई भयावह दुर्घटना में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाए। इस असीम पीड़ा की घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
वहीं, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाचार बेहद व्यथित करने वाला है। उन्होंने लिखा, “जयपुर के हरमाड़ा रोड पर हुई दुर्घटना में जनहानि का समाचार सुनकर मन स्तब्ध है। मैंने प्रशासन से लगातार संपर्क में रहते हुए घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और सभी घायल जल्द स्वस्थ हों।”