राजस्थान के फलोदी इलाके में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें मजदूरों से भरी लोडिंग टैक्सी को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 महिलाओं और 3 बच्चों सहित कुल 13 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।
हादसा भादू रेस्टोरेंट के पास हुआ
यह दर्दनाक हादसा फलोदी के भादू रेस्टोरेंट के पास देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी टैक्सी सड़क किनारे खड़ी थी, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैक्सी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार कई लोग अंदर फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर मचा हड़कंप, घायलों को पहुंचाया अस्पतालदुर्घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी महेंद्र सिंह भाटी और पायलट मोहन ने राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल फलोदी पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
मजदूर थे मध्य प्रदेश के रहने वालेजानकारी के अनुसार, टैक्सी में सवार सभी मजदूर मध्य प्रदेश से फलोदी के पास खेतों में काम करने आए थे। वे अपने काम से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि टैक्सी में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे।
प्रशासन और पुलिस ने संभाला मोर्चाघटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, एसडीएम पूजा चौधरी और थानाधिकारी भंवराराम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की और घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में डंपर की तेज रफ्तार और लापरवाही मुख्य कारण मानी जा रही है। मृतकों के परिजनों को हादसे की खबर मिलते ही गहरा सदमा लगा। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।